मोतीलाल ओसवाल रियल एस्टेट पांचवें रियल्टी फंड के लिए 800 करोड़ रुपये जुटाएगी

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) निजी इक्विटी फर्म मोतीलाल ओसवाल रियल एस्टेट (मोर) ने बुधवार को कहा कि वह सात प्रमुख शहरों में रियल्टी परियोजनाओं के वित्त पोषण के लिए अपने पांचवें फंड के तहत 800 करोड़ रुपये तक जुटाएगी। मोर के निदेशक और सीईओ शरद मित्तल ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह फंड मुख्य रूप से सात शहरों – दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद और अहमदाबाद में बनने वाली आवासीय परियोजनाओं में निवेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कंपनी हाल में पेश किए गए पांचवे रियल एस्टेट कोष ‘इंडिया रियल्टी एक्सिलेंस फंड – 5’ के जरिए 800 करोड़ रुपये तक जुटाना चाह रही है। मोर के प्रबंधनाधीन सम्पत्तियां संचयी आधार पर 3,700 करोड़ रुपये से अधिक की हैं। मोर को उम्मीद है कि वह इस पहल में पहला धन मार्च तक जुटा लेगी और छह से नौ महीने में पूरा धन जुटा लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *