बच्ची को रखना चाहते हैं मीडिया से दूर
अनुष्का प्रेग्नेंसी के दौरान ही कह चुकी थीं कि वह अपने बच्चे को मीडिया के लाइम लाइट से दूर रखना चाहती हैं। बच्ची के जन्म के बाद विराट ने सोशल मीडिया पर यह खबर शेयर करने के साथ प्रिवेसी का सम्मान रखने की रिक्वेस्ट भी की थी। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, विराट और अनुष्का ने ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया है। इसमें लिखा है, इन सालों में आपने हमें जो प्यार दिया उसके लिए शुक्रिया, आपके साथ यह खास पल सेलिब्रेट करके हमें खुशी हो रही है। पैरंट्स के तौर पर आपसे हमारी साधारण सी रिक्वेस्ट है। हम अपने बच्चे की प्रिवेसी सुरक्षित रखना चाहते हैं, इसके लिए हमें आपकी मदद और सपोर्ट की जरूरत है।
बच्ची से जुड़ा कोई कॉन्टेंट ना लेने की रिक्वेस्ट
स्टेटमेंट में यह भी लिखा है, हम हमेशा इस बात का ध्यान रखते हैं कि आपको हमसे जो कॉन्टेंट चाहिए वो मिलता रहे। हम आपसे दरख्वास्त करते हैं कि ऐसा कोई कॉन्टेंट ना लें जिसमें हमारी बच्ची हो। हम जानते हैं कि आप समझेंगे और इसके लिए हम आपका शुक्रिया अदा करते हैं।