शिवराज के मंत्री की 'दबंगई', वन विभाग से छुड़ा ले गईं अवैध खनन की गाड़ियां, FIR करने में कांप रही पुलिस

इंदौर
में अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है। सरकार रोकने के लिए खूब दावे कर रही हैं। लेकिन मंत्री ही अवैध खनन में शामिल लोगों को संरक्षण दे रही हैं। प्रदेश की पर्यटन और संस्कृति पर आरोप है कि वन विभाग के कब्जे से वह अवैध खनन में शामिल गाड़ियों को छुड़ा ले गई हैं। वहीं, वनपाल ने मंत्री के खिलाफ केस करने के लिए थाने में आवेदन दिया था। लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है।

दरअसल, महू वन क्षेत्र एक वनपाल ने मंत्री उषा ठाकुर के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का एक आवेदन पुलिस को दिया है। यह आवेदन राम सुरेश दुबे नाम के वनपाल ने दिया था। इस आवेदन के बाद पुलिस विभाग और वन विभाग दोनों के ही कार्रवाई के नाम पर हाथ-पांव फूले हुए हैं। आरोप है कि 10 जनवरी को वन क्षेत्र महू की बडगोंडा बीट के कक्ष क्रमांक 66 में अवैध रूप से खुदाई की जा रही थी और बिना स्वीकृति के ही मुरम निकालकर सड़क बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था।

गाड़ियां जप्त
इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी क्रमांक एमपी 41 एचई 05 76 और ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर प्रकरण कायम किया। उसके बाद वाहनों को वन परिसर में लाकर खड़ा कर दिया गया। आवेदन के अनुसार 11 जनवरी को वनरक्षक जोहार सिंह ने सूचना दी कि मंत्री उषा ठाकुर, मनोज पाटीदार, सुनील यादव, अमित जोशी, वीरेंद्र आंजना, सुनील पाटीदार, प्रदीप पाटीदार, सूरज सिंह के साथ करीब 15 से 20 लोग वन परिसर में जबरन घुसे और जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली को अपने साथ ले गए।

मंत्री के खिलाफ शिकायत
वनपाल राम सुरेश दुबे ने इस मामले में मंत्री सहित सभी लोगों पर एफ आईआरदर्ज कर जेसीबी ट्रैक्टर और ट्रॉली बरामद करने का आवेदन बड़गौंदा पुलिस को दिया है। लेकिन पुलिस ने मंगलवार को यह कह कर लौटा दिया कि वन विभाग के वरीय अधिकारी हमारे एसपी को मंत्री के खिलाफ आवेदन देंगे। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, वन विभाग के एसडीओ आरके लहरी का भी कहना है कि इस तरह का आवेदन वनपाल ने पुलिस में दिया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी के अनुसार मंत्री उषा ठाकुर और उनके साथ आए कुछ लोग जप्त सामान जबरदस्ती उठाकर ले गए। लहरी के अनुसार मामले की जांच की जा रही है और आगे का कदम उसी पर आधारित होगा।

इस मामले में मंत्री उषा ठाकुर की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। जानकारी के अनुसार मंत्री शायद केरल की यात्रा पर हैं। वहीं, सरकार ने भी इस पूरे मसले पर चुप्पी साध रखी है।

कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग
कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि प्रदेश की मंत्री उषा ठाकुर पर वन विभाग ने इंदौर के बड़गोंदा पुलिस थाने में डकैती और शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज करने का आवेदन वायरल। वन परिक्षेत्र में अवैध खुदाई पर जप्त जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली को मंत्री अपने साथियों के साथ जबरन छुड़ा ले गईं। मंत्री को तत्काल पद से हटाया जाए और मंत्री पर आपराधिक प्रकरण दर्ज हो। अवैध कार्यों को मंत्री का खुला सरंक्षण, यह साबित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *