Mainpuri News: रिश्तेदारी में गांव आए युवक को समझा चोर, गांववालों ने पीट-पीटकर मार डाला

मैनपुरी
उत्‍तर प्रदेश के मैनपुरी के एक गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने एक युवक को चोर समझ लिया और पीट-पीटकर उसे मार डाला। फिरोजाबाद से मैनपुरी रिश्तेदारी में आया युवक बुधवार तड़के शौच के लिए निकला था। इस दौरान ग्रामीणों ने चोर समझकर उसे बुरी तरह पीटा डाला। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

यह घटना थाना औंछा इलाके की है। यहां के गांव नगला साबज में फिरोजाबाद का रहने वाला एक युवक सनी रिश्तेदारी में आया था। बताया जा रहा है कि बुधवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे सनी शौच के लिए पास के ही गांव नगला भजन की तरफ पहुंच गया। यहां गांव के लोगों ने चोर समझकर सनी के ऊपर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह पीट डाला। घटना में सनी की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत की खबर मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

तीन पर मुकदमा, पुलिस दे रही दबिश
वहीं, पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक मधुवन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटना में 3 नामजद और 1 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *