The Family Man Season 2 Teaser: फिर से पुराने रंग में छा जाने को तैयार हैं मनोज बाजपेयी

अगर अब तक की सबसे अच्छी हिंदी वेब सीरीज की बात की जाए तो उसमें के लीड रोल वाली ” का भी नाम लिया जाएगा। इस सीरीज के पहले सीजन को काफी पसंद किया गया था और अगले महीने इसका दूसरा सीजन रिलीज होने जा रहा है। अब ‘द फैमिली मैन’ के दूसरे सीजन का टीजर रिलीज कर दिया गया है।

टीजर में दिखाया गया है कि श्रीकांत यानी मनोज बाजपेयी की फैमिली लाइफ कुछ ठीक नहीं चल रही है और वह सब लोगों से दूर गायब हो गए हैं। टीजर के लास्ट में मनोज बाजपेयी की झलक दिखाई जाती है जिससे पता चलता है कि फाइनली श्रीकांत एक बार फिर ऐक्शन में लौट चुका है। देखें, टीजर:

‘द फैमिली मैन’ के दूसरे सीजन से तेलुगू ऐक्ट्रेस भी डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं। मनोज और सामंथा के अलावा सीरीज में श्रेया धनवंतरि, प्रियामणि और सनी हिंदुजा भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखेंगे। दूसरे सीजन का ट्रेलर 19 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। यह सीरीज ऐमजॉन प्राइम वीडियो पर 12 फरवरी 2021 को रिलीज की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *