डोनाल्ड ट्रंप ने की कैपिटल हमले की निंदा लेकिन महाभियोग पर साधे रहे चुप्पी

वॉशिंगटन
अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कैपिटल हिल (अमेरिकी संसद भवन) में पिछले सप्ताह हुए हमले की गुरुवार को स्पष्ट रूप से निंदा की और कहा कि इस तरह की हिंसा को लेकर कोई सफाई नहीं दी जा सकती। हालांकि, इस वीडियो में ट्रंप ने अपने खिलाफ लगाए गए महाभियोग पर कोई टिप्पणी नहीं की। देश की प्रतिनिधि सभा ने कैपिटल हिंसा के ही आरोप में ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित किया है। इसके साथ ही ट्रंप दो बार महाभियोग झेलने वाले पहले राष्ट्रपति भी बन गए हैं।

वाइट हाउस के ओवल कार्यालय में रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में ट्रंप ने कहा, ‘हिंसा और बर्बरता की हमारे देश में कोई जगह नहीं है… और न ही हमारे प्रदर्शन में इसके लिए कोई स्थान है।’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘ ‘अमेरिका को फिर से महान बनाने’ का अभियान हमेशा से कानून के शासन का बचाव करने, कानून लागू करने वाली एजेंसियों से जुड़े पुरुषों और महिलाओं का सहयोग करने और देश की सबसे पवित्र परंपराओं और मूल्यों को बनाए रखने से जुड़ा रहा है।’

‘मेरा सच्चा समर्थक नहीं करेगा हिंसा’
ट्रंप ने कहा, ‘यूएस कैपिटल पर हुए हमले ने हमारे गणतंत्र को ठेस पहुंचाया है। इसने करोड़ों अमेरिकियों को दुखी और नाराज किया है, चाहे वे किसी भी राजनीतिक दल में विश्वास रखते हों। मैं स्पष्ट रूप से पिछले सप्ताह हुए हमले की निंदा करता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘भीड़ द्वारा हिंसा करना, उन सभी चीजों, जिस पर मैं विश्वास करता हूं और जिस बारे में हमारा अभियान है, उन सभी के खिलाफ है। मेरा सच्चा समर्थक कभी ऐसी राजनीतिक हिंसा का समर्थन नहीं करेगा। मेरा सच्चा समर्थक कभी कानून या हमारे अमेरिका के महान झंडे का निरादर नहीं करेगा। मेरा कोई समर्थक कभी अपने साथी अमेरिकियों को डराएगा या धमकाएगा नहीं।’

ट्रंप ने कहा कि निश्चित तौर पर कोविड-19 की वजह से पिछला साल मुश्किलों भरा था और देश ने राजनीतिक हिंसा को अनियंत्रित होते भी देखा। उन्होंने कहा, ‘ हमने कई दंगे, कोलाहल करने वाली भीड़, डराने-धमकाने और तबाही मचाने के कई कृत्य देखे। इसे निश्चित रूप से रोकना होगा।’

‘हिंसा की कोई सफाई नहीं
ट्रंप ने कहा, ‘चाहे आप, दक्षिणपंथी हों या वामपंथी, डेमोक्रेट हों या रिपब्लिकन, हिंसा की कोई सफाई नहीं दी जा सकती। कोई बहाना नहीं दिया जा सकता, कोई छूट नहीं दी जा सकती। पिछले सप्ताह हिंसा में शामिल सभी लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’ राष्ट्रपति ने कहा कि वह उनके ‘एजेंडे’ में विश्वास रखने वाले सभी लोगों से देश में शांति बनाए रखने में मदद करने की भी अपील करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *