थाइलैंड ओपन: साइना नेहवाल को मिली दूसरे राउंड में हार, टूर्नमेंट से बाहर

बैंकॉकभारत की स्टार शटलर थाइलैंड ओपन-2020 के दूसरे राउंड की हार के साथ बाहर हो गईं। उन्हें गुरुवार को महिला एकल के मुकाबले में बुसानन ओंगमबरंगफान के खिलाफ 23-21, 14-21, 16-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

नेहवाल ने पहला गेम कड़े संघर्ष के साथ 23-21 से जीता लेकिन अगले दोनों गेम में शिकस्त झेलनी पड़ी। दूसरे गेम में बुसानन ने अच्छा खेल दिखाया और 21-14 से जीतीं। फिर तीसरे गेम में साइना कुछ थकी सी नजर आईं और 14-21 से हारकर टूर्नमेंट से बाहर हो गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *