यूपी के बलिया में जेल से फरार 50 हजार का इनामी अपराधी बेचू राम पुलिस एनकाउंटर में गोली लगने से घायल हो गया। उसका साथी मौके से भाग निकलने में कामयाब रहा। बेचू को इलाज के लिए डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया है। बेचू बलिया जेल से गत 4 जनवरी को फरार हुआ था। वह जेल रोशनदान का ग्रिल काटकर भागने में सफल रहा था।
जानकारी के मुताबिक, बेचू बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के बिगही गांव का मूल निवासी है। बेचू के जेल से भागने के बाद उसकी तलाश में 5 पुलिस टीमें लगी थीं। गुरुवार को सूचना मिली कि बेचू कहीं भागने की फिराक में है। पुलिस ने काजीपुरा रेलवे क्रॉसिंग के पास नाका लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की जांच शुरू कर दी। इस दौरान एक बाइक को रोकने का प्रयास किया गया पर बाइक सवार रुकने की जगह उल्टी दिशा में भागने लगे। इसी बीच बाइक सवारों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। गोली लगने से बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति नीचे सड़क पर गिर गया। बाद में उसकी पहचान बेचू के रूप में हुई।
2018 से बलिया जेल में बंद है बेचू
एसपी विपिन टांडा ने बताया कि बेचू को 5 जून, 2018 को बलिया जिला जेल लाया गया था। उसके खिलाफ फ्रॉड, जानलेवा हमला और चोरी के कुल 24 मुकदमे अलग अलग थानों में दर्ज हैं। उसके ऊपर 50 हजार का इनाम भी है। वह जवाबी फायरिंग में घायल हो गया है। पिछले दिनों वह जिला जेल से भाग गया था।