सोफी डिवाइन ने महिला टी20 का सबसे तेज शतक बनाया, तोड़ा 10 साल पहले बना रेकॉर्ड

वेलिंग्टन
न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने में सबसे तेज शतक लगा दिया है। उन्होंने गुरुवार को यह मुकाम हासिल किया। सोफी ने सुपर स्मैश प्रतियोगिता में सिर्फ 36 गेंद पर शतक लगा दिया।

31 वर्षीय सोफी ने अपनी पारी में नौ छक्के और नौ ही चौके लगाए। उनकी 108 रन की पारी की मदद से वेलिंग्टन ब्लेज ने ओटागो स्पार्क को 10 विकेट से हरा दिया। वेलिंग्टन ने 129 रनों का लक्ष्य 8.4 ओवर में हासिल कर लिया।

ऑलराउंडर ने वेस्टइंडीज की डैंड्रा डॉटिन के 2010 में बनाए 38 गेंद के रेकॉर्ड को तोड़ा। डैंड्रा ने महिला टी20 में पहला शतक 2010 में बनाया था। उन्होंने महज 38 गेंद पर सेंचुरी लगा दी थी। 2018 में ऑस्ट्रेलिया की ग्रैस हैरिस ने ब्रिसबेन हीट के लिए 42 गेंदों पर सैकड़ा जड़ दिया था।

डिवाइन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया से आने के बाद 14 दिन आइसोलेशन में गुजारने के बाद वह काफी नर्वस महसूस कर रही थीं। उन्होंने स्पार्क स्पोर्ट्स से कहा, ‘जब भी आप खेल से लंबा ब्रेक लेते हैं, तो लौटते हुए थोड़ी नर्वसनेस होती है।’

पुरुष क्रिकेट की बात करें तो क्रिस गेल के नाम सबसे तेज टी20 शतक है। गेल ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की ओर से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 गेंद पर सेंचुरी लगाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *