India vs Australia: शोएब अख्तर बोले, यह भारत की बहुत बड़ी जीत होगी

नई दिल्ली
India Australia Fourth Test: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट (Sydney Test) में भारतीय टीम के प्रदर्शन की तारीफ की है। तीन टेस्ट मैच के बाद सीरीज 1-1 से बराबर है। सीरीज का आखिरी मैच ब्रिसबेन () में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर काफी चर्चाएं हुईं। सख्त बायो-बबल (Secure Bio-Bubble) को लेकर काफी विवाद हुआ। पर अब सभी समस्याएं सुलझ चुकी हैं और 15 जनवरी से दोनों टीमें सीरीज के आखिरी मैच के लिए आमने-सामने होंगी।

इस बीच अख्तर का मानना है कि अगर भारतीय टीम तमाम मुश्किलों के बावजूद इस सीरीज में जीत हासिल कर लेता है तो यह बहुत बड़ी जीत होगी।

अपने यूट्यूब चैनल पर अख्तर ने कहा, ‘अब हम सीरीज के आखिरी मुकाम पर पहुंच चुके हैं। मुझे लगता है कि भारत यह सीरीज जीत सकता है। एक बार टीम को थोड़ा और जोर लगाना होगा। उन्हें खिलाड़ियों की चोट की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।’ हालांकि रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर इस तेज गेंदबाज ने भारतीय टीम के बैंच स्ट्रैंथ की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम की बैंच स्ट्रैंथ को यह यकीन करना होगा कि वह आखिरी टेस्ट मैच में जीत हासिल कर सकते हैं। उन्हें आखिरी मैच में कोशिश कर सीरीज में जीत हासिल करनी होगी।’

इसे भी पढ़ें-

उन्होंने कहा, ‘अगर इन हालात में भारतीय टीम सीरीज जीत जाती है, तो यह उनके लिए बहुत बड़ी जीत होगी। मेरी नजर में यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी जीत होगी।’

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो बार सीरीज जीतने वाली पहली टीम बनने की कगार पर है। साल 2018-19 में विराट कोहली की कप्तानी में टीम में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया था। 71 साल में पहली बार कोई भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी। इतना ही नहीं भारत ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाला पहला एशियाई देश भी बना था। इस बार टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ऐडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में टीम को 8 विकेट से हार मिली। दूसरी पारी में भारतीय टीम सिर्फ 36 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। इसके बाद भारत ने जबर्दस्त वापसी करते हुए मेलबर्न में 8 विकेट से जीत हासिल की थी। इसके बाद सिडनी में जहां भारतीय टीम हारती हुई नजर आ रही थी वहीं टीम के बल्लेबाजों ने कमाल का जज्बा दिखाया और भारत सीरीज बराबर कर सका।

अख्तर ने कहा, ‘अगर भारत यह जीत जाता है, और मुझे लगता है कि वह ऐसा कर रहा है, तो यह भारत की सबसे अच्छी टेस्ट सीरीज होगी। इसका पूरा श्रेय भारत को जाता है कि उन्होंने पूरा दम दिखाया। पूरी टीम फिर चाहे वे स्पिनर हों, निचले क्रम के बल्लेबाज हों, तेज गेंदबाज हों सभी ने दम दिखाया। बुमराह ने मैच में सबसे ज्यादा ओवर फेंके। वह चोटिल भी हो गया लेकिन उसने हार नहीं मिली।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *