कमर तक बर्फ में कश्‍मीरी महिलाओं के साहस को दुनिया कर रही सलाम, इमरान की थू-थू

मुजफ्फराबाद
पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर (POK) की महिलाओं के जोश और जज्‍बे का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में दो महिलाएं कश्‍मीरी जनता को पोलियो से बचाने के लिए कमर तक बर्फ के बीच वैक्‍सीन लेकर जा रही हैं। इन वैक्‍सीन को पीओके के बच्‍चों को लगाया जाना है। पाकिस्‍तान अभी भी पोलियो की मार से जूझ रहा है और सरकार ने पोलियो टीकाकरण को फ‍िर से शुरू किया है। उधर, इन पोलियो वॉरियर को बर्फ से बचने के लिए दस्‍ताने तक न मुहैया कराने पर इमरान सरकार की थू-थू हो रही है।

पीओके में इन दिनों भीषण ठंड पड़ रही है और हर तरफ बर्फ गिर रही है। बर्फबारी की वजह से रास्‍ते कई फीट तक मोटी बर्फ की चादर से ढक गए हैं। इससे जरूरी सेवाओं को पहुंचाने में काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है। पीओके का यह खराब मौसम भी कश्‍मीरी महिलाओं के जोश और जज्‍बे को हिला नहीं सका। वे कमर तक बर्फ के बाद भी नौनिहाल को पोलियो वायरस के कहर से बचाने के लिए टीका लेकर घर-घर जा रही हैं।

इस वीडियो को पाक फाइट पोलियो ट्विटर हैंडल ने पोस्‍ट किया है। इस वीडियो को अब तक सवाल लाख से ज्‍यादा बार देखा चुका है और 1300 से ज्‍यादा लोगों ने र‍िट्वीट किया है। हालांकि पाकिस्‍तान सरकार के इन पोलियो वॉरियर को ठंड तथा बर्फ से बचने के लिए ग्‍लव्‍स और अन्‍य जरूरी सामान नहीं देने के लिए आलोचना भी हो रही है। सादिया शेख ने लिखा कि ये महिलाएं बिना समुचित उपकरणों और ग्‍लव्‍स के रास्‍ता कैसे तय कर रही हैं?

सईदा ने लिखा, ‘कृपया इन महिलाओं को जरूरी मूलभूत उपकरण और ग्‍लव्‍स मुहैया कराए जाएं। 21वीं सदी में इन महिलाओं को बर्फ से जूझते देखकर पोलियो के खिलाफ जंग में पाकिस्‍तान की अच्‍छी तस्‍वीर नहीं बनती है। उमर मसूद ने लिखा, ‘सामान्‍य समझ की कमी और सरकार की जिम्‍मेदारी की कमी इस पूरे विड‍ियो में दिखाई दे रही है। अगर लोगों को वहां जाना था तो सरकारी दल ने वहां का रास्‍ता साफ क्‍यों नहीं किया। मूर्खता।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *