जिम के बाहर दिखीं मलाइका अरोड़ा, कैमरे में कैप्चर हुए कई खूबसूरत अंदाज़

‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर’ की जज मलाइका अरोड़ा एक बार फिर अपने जिम क्लास के बाहर नजर आई हैं। मलाइका अपने नॉन-ग्लैमरस लुक में भी काफी स्टनिंग नजर आई हैं।

Malaika Arora was spotted outside her gym she gets clicked: एक बार फिर से मलाइका अरोड़ा की जिम वाली तस्वीरें चर्चा में हैं। इन तस्वीरों में मलाइका जिम के बाहर नजर आ रही हैं औऱ फोटोग्राफर्स को ढेर सारे पोज देती दिख रहीं।

जिम के बाहर दिखीं मलाइका अरोड़ा, कैमरे में कैप्चर हुए कई खूबसूरत अंदाज़

‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर’ की जज मलाइका अरोड़ा एक बार फिर अपने जिम क्लास के बाहर नजर आई हैं। मलाइका अपने नॉन-ग्लैमरस लुक में भी काफी स्टनिंग नजर आई हैं।

मलाइका कभी मिस नहीं करतीं जिम और योग
मलाइका कभी मिस नहीं करतीं जिम और योग

फिटनेस के मामले में मलाइका का कोई जोर नहीं। ऐसा कम होता है कि किसी दिन मलाइका जिम या योग क्लास मिस करें। 47 की उम्र में मलाइका आजकल की नई हीरोइनों को फिटनेस के मामले में कड़ी टक्कर देती हैं।

टेलिविजन से की थी करियर की शुरुआत
टेलिविजन से की थी करियर की शुरुआत

याद दिला दें कि आप टीवी शोज को जज करने वाली मलाइका ने अपने करियर की शुरुआत भी टेलिविजन वर्ल्ड से की थी और एमटीवी इंडिया की वीजे से उन्होंने अपना पहला काम शुरू किया।

कई रिऐलिटी शोज़ का रहीं हिस्सा
कई रिऐलिटी शोज़ का रहीं हिस्सा

‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर’ के अलावा मलाइका ने कई शोज़ को जज किया किया है, जिसमें ‘इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल’ के अलावा ‘परफेक्ट ब्राइड’, ‘नच बलिए’, ‘जरा नचके दिखा’, ‘झलक दिखला जा’ जैसे रिऐलिटी शोज़ हैं।

पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में
पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में

मलाइका पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में हैं। अरबाज से तलाक के बाद इन दिनों मलाइका अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं।

अर्जुन कपूर के साथ गोवा ट्रिप पर
अर्जुन कपूर के साथ गोवा ट्रिप पर

हाल ही में मलाइका और अर्जुन कपूर गोवा ट्रिप पर थे। दोनों ने वहीं न्यू ईयर का जश्न मनाया। इस दौरान मलाइका और अर्जुन अमृता अरोड़ा के गोवा वाले रेजॉर्ट में ही ठहरे थे।

ट्रिप की कई लाजवाब तस्वीरें
ट्रिप की कई लाजवाब तस्वीरें

मलाइका ने इस खूबसूरत ट्रिप की कई लाजवाब तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें रेजॉर्ट के अंदर का नजारा साफ दिख रहा था। इन तस्वीरों पर फैन्स और इंडस्ट्री के दोस्तों ने भी खूब कॉमेंट किए।

मलाइका और अर्जुन धर्मशाला ट्रिप पर
मलाइका और अर्जुन धर्मशाला ट्रिप पर

बता दें कि इससे पहले मलाइका और अर्जुन धर्मशाला ट्रिप पर साथ दिखे थे। इस दौरान करीना औऱ सैफ भी उनके साथ थे। दरअसल धर्मशाला में सैफ और अर्जुन अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे थे, जहां पीछे से करीना और मलाइका भी पहुंची थीं।

अर्जुन के साथ भी अपनी तस्वीरें शेयर किया करती हैं
अर्जुन के साथ भी अपनी तस्वीरें शेयर किया करती हैं

मलाइका अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी ओपन रही हैं और अर्जुन के साथ अक्सर खास मौकों पर अपनी तस्वीरें शेयर किया करती हैं। इन तस्वीरों में अर्जुन के लिए कई बार उन्होंने अपने प्यार का इजहार भी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *