अदनान ने लिखा, बेहतर है चुप रहकर मूर्ख दिख जाओ
अदनान सामी के पोस्ट पर यूजर ने लिखा है, लता मंगेशकर की आवाज अच्छी है, ये सोचने के लिए भारतीयों का ब्रेनवॉश किया गया है। इस पर अदनान ने जवाब दिया है, बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद… अपने हर डाउट पर सवाल करने से बेहतर है चुपचाप रहकर मूर्ख दिख जाओ।
विवेक अग्निहोत्री भी सपोर्ट में आए
डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री भी लता मंगेशकर के सपोर्ट में आए हैं। उन्होंने कई ट्वीट्स किए हैं। विवेक ने लिखा है, मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि लता मंगेशकर को नफरत करने वाले अगले जन्म में हमारे जैसे इंसान बनें जो सुंदरता को समझ सकें और जान सकें कि सच में दिव्यता क्या है। एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा है, मैं सरस्वती और दिव्यता में यकीन करता हूं, इसकी एक वजह लता मंगेशकर भी हैं। मैं शैतान पर यकीन करता हूं, इसकी वजह उनके हेटर्स हैं।