Army Day 2021: बॉलिवुड स्टार्स ने जवानों के शौर्य और बलिदान को किया सैल्यूट

आज 15 जनवरी 2021 को 73वां आर्मी डे (थलसेना दिवस) सेलिब्रेट किया गया। बॉलिवुड ने हमेशा के शौर्य को दिखाने वाली बेहतरीन फिल्में बनाई हैं। इस मौके पर कई बॉलिवुड सिलेब्स ने भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान की सराहना करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किए हैं। देखें, किस स्टार ने अपनी पोस्ट में सेना की बहादुरी के लिए क्या लिखा।

ने अपनी फिल्म ‘एलओसी कारगिल’ का एक स्टिल फोटो शेयर किया है। इस तस्वीर में संजय दत्त के साथ , अभिषेक बच्चन, नागार्जुन, सुनील शेट्टी और सैफ अली खान दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘अपनी भारतीय थल सेना की बहादुरी को सैल्यूट करता हूं जो हमेशा बेहद कठिन परिस्थितियों में भी मजबूती से खड़ी रहती है। एक ऐक्टर के तौर पर हम केवल आपके अतुलनीय शौर्य को पर्दे पर दिखा सकते हैं।’

कई फिल्मों में फौजी अफसर के किरदार में दिख चुके अजय देवगन ने अपने ट्विटर हैंडल से भारतीय वीर जवानों के लिए शेयर किए अपने मेसेज में लिखा, ‘हम केवल अपनी आर्मी के कारण हैं। हर वीर, आत्मनिर्भर और बलिदान देने वाले भारतीय जवान के लिए सलाम है जिनके बिना भारत जैसा है वैसा नहीं हो सकता। जय जवान, जय हिंद।’

आर्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वाली और आर्मी अधिकारी की छोटी बहन ऐक्ट्रेस ने भी अपने इस्टाग्राम पर आर्मी डे पर एक मेसेज शेयर किया है। दिशा ने लिखा, ‘हैपी आर्मी डे। हमारी सुरक्षा करने के लिए आपका बहुत शुक्रिया।’

जल्द ही परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की बायॉपिक ‘शेरशाह’ में नजर आने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘उन सभी को सलाम जिन्होंने अपना आराम छोड़ दिया, कभी अपनों को पीछे छोड़ने का अपना दर्द नहीं दिखाया और जो बिना स्वार्थ के लिए हमेशा अपनी ड्यूटी पर रहते हैं। हमारे जवानों के लिए, भारतीय थल सेना को मैं सैल्यूट करता हूं। और आपके परिवार जो शांत रहकर हमारे देश के लिए कर रहे हैं उसे कभी नहीं भूला जा सकता है।’

आर्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वाली ऐक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने भारतीय थल सेना का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ‘भले ही लड़ाइयां हथियारों से लड़ी जाती हों लेकिन वह जवानों के जरिए जीती जाती हैं। आपकी भावना, साहस, चरित्र और एक सैनिक की बहादुरी को सलाम करती हूं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *