रायपुर. बालोद से भेजे गए मुर्गियों के सेंपल की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. जिसके बाद छत्तीसगढ़ भी बर्डफ्लू से संक्रमित राज्यों की सूची में शामिल हो गया है.
डौंडीलोहारा के गिलानी ग्राम के पोल्ट्री फार्म में 9 जनवरी को मुर्गियाँ मृत मिली थी. जिसके बाद 11 जनवरी को जांच के लिए सैंपल भोपाल भेजा गया था. वहीं बालोद के ग्राम पोंजी में मृत मिले कौवों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. जबकि मुर्गियों के पांचों सैंपल एच-5 एन-8 एविएशन इनफ्लूएजा वायरस से संक्रमित मिले हैं.