रायपुर। राजधानी रायपुर में 31 लाख रुपए की लूट में शामिल सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आए। कंपनी के एक कर्मचारी ने ही इस लूट की योजना बनाई थी। पुलिस ने मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार कर 25 लाख रुपए बरामद किए हैं।
स्टील कंपनी का कैशियर नित्यानंद छूरा 16 जनवरी को रकम लेकर जा रहा था। इसी बीच अज्ञात हमलावर कैशियर पर हमला कर रकम लेकर फरार हो गए थे। जिसकी रिपोर्ट उरला थाने में दर्ज कराई गई थी।
पुलिस ने तुरंत हरकत में आकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और जांच पड़ताल शुरु कर दी। एक कर्मचारी के बार-बार बयान बदलने पर पुलिस को शक हुआ। कड़ाई से पुछताछ पर उसने अपना जुर्म कबूल किया। उसने मुख्य आरोपी हेमंत साहू को जानकारी देकर 7 अन्य लोगों के साथ वारदात को अंजाम दिया।
घटना में प्रयुक्त पाईप, 2 मोटर साइकिल, 7 मोबाईल जब्त हुआ है। हिन्छाराम साहू, हेमंत साहू, टिकेन्द्र सेन, भूषण वर्मा, लिकेश पटेल, हेम कल्याण कोसले, हरिश पटेल, डोमेश साहू, भूपेन्द्र पटेल को गिरफ्तार किया गया है।