रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद विद्याचरण शुक्ल चौक का लोकार्पण किया। रायपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अन्तर्गत 55 लाख रुपये की लागत से चौक का सौन्दर्यीकरण किया गया है। जिसमें झीरमघाटी के शहीदों की नाम पट्टिका और आकर्षक फव्वारा भी बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने यहां शहीद विद्याचरण शुक्ल की प्रतिमा लगाने की इच्छा जाहिर की। शहीद विद्याचरण शुक्ल के भतीजे अमितेष शुक्ल को श्रीफल व शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा विद्याचरण शुक्ल ने रायपुर और प्रदेश के लिए बहुत काम किया है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण में उनकी महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है। वह जीवनभर लोगों की सेवा के लिए समर्पित रहे हैं। युवाओं को हमेशा अवसर प्रदान करते थे।

कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया, महापौर एजाज ढ़ेबर, विधायक सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा, धनेंद्र साहु, अमितेष शुक्ल आदि मौजूद थे।