बेमेतरा : खेल अकादमी मे प्रवेश हेतु आवेदन 17 फरवरी तक

बेमेतरा 13 फरवरी 2021

खेल अकादमी में प्रवेश हेतु एथेलेटिक्स, हाॅकी, और तीरंदाजी खेल के खिलाड़ियों के चयन हेतु जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि बेमेतरा जिला मे हाॅकी एवं तीरदाजी का चयन प्रक्रिया शा.उ.मा.वि.प्रांगण जेवरा में 18 फरवरी को तथा एथेलेटिक्स की चयन प्रक्रिया एलंस पब्लिक स्कूल बेमेतरा में 19 फरवरी को सम्पन्न होगा। आयु वर्ग 09 से 17 वर्ष के खिलाड़ियों को अकादमी में प्रवेश हेतु मोटर टेस्ट एवं स्कील टेस्ट लिया जायेगा जिसमें दक्षता के आधार पर चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय चयन प्रक्रिया में भाग लेेंगे। आवेदन हेतु अंतिम तिथि 17 फरवरी सायं 5 बजे तक जिला खेल अधिकारी नागेश्वर तिवारी मो.न. 9131908515, 7697113706, अमोल सिंह सलाम सहायक ग्रेड-3, 7987795278, मृत्युजय शर्मा व्यायाम शिक्षक जेवरा 9098614009, अरूण पाल व्यायाम शिक्षक अंगेजी माध्यम स्कुल पिकरी, मों. 7987517172 पर संपर्क कर पंजीयन करा सकते है। उक्त प्रक्रिया पश्चात् चयनित खिलाड़ियों को निः शुल्क आवास भोजन, शिक्षा खेल परिधान, दुर्घटना बीमा व प्रशिक्षण सुविधा शासन द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *