रायपुर, 16 फरवरी 2021
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 का मॉडल आंसर जारी किया गया है। आयोग द्वारा 14 फरवरी 2021 को आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के दोनों अनिवार्य प्रश्न पत्र के मॉडल उत्तर जारी किए गए हैं जो आयोग की वेबसाईट www.psc.cg.gov.in पर उपलब्ध है। जिन अभ्यर्थियों को प्रश्नों अथवा उत्तर विकल्पों के संबंध में कोई आपत्ति हो तो वे 16 फरवरी को अपरान्ह 12 बजे से 22 फरवरी 2021 की रात्रि 12 बजे तक ऑनलाईन आवेदन जमा कर सकते हैं। आयोग को ऑनलाईन आपत्ति संबंधी प्रपत्र व प्रमाण पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि एक मार्च 2021 को शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। ऑनलाईन आपत्ति दर्ज करने संबंधी निर्देश आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध हैं।