अंतर्राष्ट्रीय सिरपुर बौद्ध महोत्सव के आयोजन के लिए दिशा-निर्देश जारी

महासमुन्द 06 मार्च 2021

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डोमन सिंह ने आगामी 12-14 मार्च को आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव एवं शोध संगोष्ठी 2021 के प्रस्तावित आयोजन के लिए भारत सरकार द्वारा जारी एस.ओ.पी. के पालन के साथ आयोजन की अनुमति दी है। कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए आयोजन के लिए 9 बिन्दुओं के दिशा-निर्देश अतिरिक्त कलेक्टर जिला दण्डाधिकारी के हस्ताक्षर से कल देर शाम जारी कर दी गई है ।
बौद्ध महोत्सव में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति को सोशल, फिजिकल डिस्टेंसिंग, मॉस्क लगाना एवं समय-समय पर सेनेटाईजर का उपयोग करना अनिवार्य होगा। समिति द्वारा सैनेटाईजर, थर्मल स्क्रिनिंग, ऑक्सीमीटर, हैंडवाश एवं क्यू मैनेजमेंट सिस्टम की व्यवस्था करनी होगी। थर्मल स्क्रिनिंग में बुखार पाये जाने अथवा कोरोना से संबंधित कोई भी सामान्य या विशेष लक्षण पाये जाने पर कार्यक्रम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। आयोजन के दौरान अनावश्यक भीड़ एकत्रित न हो इसका ध्यान समिति को रखना होगा। कार्यक्रम के दौरान अग्नि शमन की पर्याप्त व्यवस्था अनिवार्यतः किया जाना होगा। आयोजन स्थल में आवश्यकतानुसार बेरिकेटिंग आयोजक करायेंगे।
65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे एवं बीमार व्यक्ति को घर पर ही रहने की सलाह दें। इन सभी शर्तों के अतिरिक्त भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आदेश दिनांक 04 जून, 2020 के अंतर्गत जारी एसओपी का पालन अनिवार्य रूप से किया जाना होगा। उपरोक्त दिये गये किसी शर्तों का उल्लंघन अथवा किसी प्रकार के अव्यवस्था होने पर इसकी समस्त जिम्मेदारी आयोजन समिति की होगी, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *