जशपुरनगर 09 मार्च 2021
कलेक्टर महादेव कावरे के मार्गदर्शन में जिले के 18 से 30 वर्ष अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक युवक-युवतियों के लिए रोजगार हेतु 12 मार्च 2021 को कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण जशपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक डॉक्यूमेंटेशन असिस्टेट (कम्प्यूटर कोर्स) एवं रिटेल कोर्स में आवासीय प्रशिक्षण हेतु काउसलिंग सेशन का आयोजन किया गया है।
जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक ने बताया कि काउसिलिंग उपरांत चयनित हितग्राहियों को रायपुर में निःशुुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जावेगा। प्रशिक्षण सफलता पूर्वक पूर्ण करने वाले हितग्राहियों को शत् प्रतिशत् रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके अंतर्गत अनुमानित वेतन 8000 से 12000 प्रति माह होगी। इस काउंंसिलिंग शिविर में इच्छुक युवक-युवतियों को 10वीं 12वीं की अंकसूची, आय, जाति, एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित होना होगा। उन्होंने बताया कि कोर्स के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10 वीं उत्तीर्ण है। 10वीं 12 वीं उपरांत स्कूल ड्राप आउट हितग्राहियों को प्राथमिकता दी जावेगी। इस संबंध में अधिक जानकारी मोबाईल नंबर 8770276715 में संपर्क कर प्राप्त कर सकते है।