बेमेतरा 18 मार्च 2021
जिले से खाद्य प्रसंस्करण आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने हेतु केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएमएफएमइ) लाई गई है। योजनांतर्गत वर्तमान में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र जैसे आटा चक्की, मसाला उद्योग, चिप्स, नमकीन निर्माण आदि में कार्यरत व्यक्ति आवेदन कर सकते है। नवीन उद्योग लगाने हेतु केवल पपीता आधारित उत्पादों को पात्रता होगी। योजनांतर्गत अधिकतम 10 लाख रूपये के ऋण पर 35 प्रतिशत अनुदान प्रदान किए जाएंगे। योजनांतर्गत ऑनलाईन pmfme.mofpi.gov.in पर आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बेमेतरा कक्ष क्रमांक 83, कलेक्टोरेट परिसर में संपर्क कर सकते है।