रायपुर 19 मार्च 2021
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पी.आर रामचंद्र मेनन आज 20 मार्च शनिवार को सुबह 11 बजे राज्य के प्रथम वर्चुअल कोर्ट तथा नवीन न्यायालय भवन, रायपुर के चौथे और पाचवे मंजिल पर हाल ही में निर्मित किए गए अट्ठारह कोर्ट रूम का ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे। वे इसका शुभारंभ छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश प्रशांत कुमार मिश्रा एवं न्यायाधीश मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव की उपस्थिति में करेंगे।
डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए वर्चुअल कोर्ट का शुभारंभ किया जा रहा है। न्यायालय में स्थान के अभाव के चलते नवीन न्यायालय भवन के चौथे एवं पांचवी मंजिल पर 18 नए कोर्टरूम बनाए गए हैं। जिससे उन कक्षों में पास्को के लिए अलग से विंग बनाया गया है, जिसमें बच्चे से संबंधित अपराध एवं ऐसे मामलों को विचारण करने वाले न्यायालय एक साथ बनाए गए हैं। यहां आने वाले गवाहों के बैठने की भी व्यवस्था की गई है, जिससे पक्षकारों की सुविधा में बढ़ोतरी होगी।