विधायक सत्यनारायण शर्मा ने किया शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोगांव के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण

रायपुर। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गाेगांव के नवनिर्मित भवन का विधायक रायपुर ग्रामीण सत्यनारायण शर्मा ने लोकार्पण किया। इस अवसर पर नागरिकों ने माननीय विधायक सत्यनारायण शर्मा व महामंत्री प्रदेश कांग्रेस पंकज शर्मा का आभार व्यक्त किया। क्षेत्र के नागरिकों को अब गोगांव में ही कोराना टेस्ट, कोरोना टीकाकरण, खून जांच, प्रसूति सहित विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएं प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र में मिलेंगी। सत्यनारायण शर्मा ने नागरिकों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और कोरोना टीका लगाने की अपील भी की।

कार्यक्रम के इसी क्रम में कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए हाई स्कूल परिसर में बालिकाओं को सायकल वितरण किया गया। कार्यक्रम में श्याम लाल साहू, भगवती जंघेल, हीरा लाल वर्मा, मोहित घृतलहरे, वारेन साहू, महेंद्र गुप्ता, अश्वनी दांडे, सुनीत भारती, डोमित ध्रुव, प्रदीप डांडे, डां हेमंत डांडे, सुनील लहरे, जितेंद्र, बीरेंद्र, आदित्य साहू, बंशी साहू, राजकुमार, राम, यस कुमार बागडे,चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. नेहा अग्रवाल , डां साहु , डॉ पांडे, डॉ यादव आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *