रायपुर, 10 अप्रैल 2021
राज्यपाल अनुसुईया उइके ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर पूजा-अर्चना की और देश-प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की है। उन्होंने ईश्वर से देश-प्रदेश को कोरोना संक्रमण से जल्द मुक्त करने तथा इस गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों की जल्द स्वस्थ होने की कामना की। राज्यपाल ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि कोविड-19 का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। अतः प्रयास करे की अपने घर पर ही रहे, भीड़-भाड़ वाले तथा सामूहिक आयोजन पर जाने से बचे। मास्क का सदैव प्रयोग करें और हाथों को साबून से बार-बार धोते रहे। साथ ही रोग प्रतिरोग क्षमता बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक काढ़े या घर में ही उपलब्ध वस्तुएं का उपयोग करें। साथ ही इस बीमारी से जुड़े प्रारंभिक लक्षण दिखने पर अपना परीक्षण कराए और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में या किसी चिकित्सक से संपर्क करें और चिकित्सक की सलाह पर निर्धारित दवाओं का उपयोग करना प्रारंभ करें। अपने घर के बच्चों एवं बुजुर्गों का विशेष रूप से ध्यान रखें। हम अभी इस समय दवाई और कड़ाई के सिद्धांत का पालन करें और निश्चित ही हमारी सजगता से ही देश एवं प्रदेश को कोरोना संक्रमण वायरस से मुक्त करा लेंगे।
जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी
राज्यपाल अनुसुईया उइके को आंध्रप्रदेश के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, उच्च शिक्षामंत्री उमेश कुमार पटेल, महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेडि़या, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, लोकसभा सांसद अरूण साव, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, सांसद विजय बघेल, विधायक मोहन मरकाम, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय, महापौर एजाज ढेबर, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों तथा विभिन्न गणमान्य नागरिकों ने दूरभाष तथा सोशल मीडिया के माध्यम से जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।