रायपुर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान 13 मार्च को प्रदेश में कुल 15121 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 116 अस्पताल से व 4023 मरीज होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज हुए हैं। जबकि 109 मृत्यु हुई जिसमें 64 कोविड19 व 45 को मॉर्बिडिटी के साथ मृत्यु हुई है।



स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी जिलेवार सूची के अनुसार सर्वाधिक रायपुर जिले में 4168, दुर्ग में 1755, राजनांदगांव 1291, बिलासपुर 1024 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।