रायपुर। कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम के लिए राजधानी रायपुर में सख्त लॉकडाउन लगाया गया है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में रायपुर में बड़ी संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं। समस्त दुकानें व कार्यालय बंद हैं। शासकीय व आपातकालीन सेवा से जुड़े वाहनों हेतु पेट्रोल पंप और मेडिकल स्टोर को खोलने की छूट प्रशासन ने दी है।

लॉकडाउन के दौरान श्री लक्ष्मी मेडिकल तेलीबांधा में दवाइयों के साथ आईसक्रीम, कोल्डड्रिंक और कुछ खाने की सामग्री बेचने की सूचना प्रशासन को मिली। सूचना मिलने पर औषधि विभाग व सिविल लाईन थाने की टीम दुकान पर पहुंची।
लॉकडाउन के दौरान नियम का उलंघन करते पाए जाने पर औषधि विभाग एवं रायपुर पुलिस ने कार्यवाही की। कार्यवाही में लक्ष्मी मेडिकल स्टोर को सील किया गया।