दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर सीबीएसई ने 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा टाल दी है। कक्षा 10वीं के छात्र प्रमोट किए जाएंगे। कक्षा 12वीं की परीक्षा फिलहाल स्थगित कर दी गई है। रिव्यु 1 जून को होगा जिसमें परीक्षा को लेकर निर्णय लिया जा सकता है। परीक्षा होने की स्थिति में 15 दिन पहले सूचित किया जाएगा।
सीबीएसई की परीक्षा स्थगित करने की मांग की जा रही थी। कई राज्यों की सरकारों ने भी यह मांग की थी। जिसके बाद प्रधानमंत्री व केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने बैठक कर यह निर्णय लिया है।
सीबीएसई की परीक्षाएं 4 मई से आरंभ होने वाली थी। देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने व्यापक रुप लिया है, इसलिए राज्यों ने लॉकडाउन भी लगाया है। महामारी के दौरान परीक्षा एक चुनौती बन गई थी। जिसमें असुविधा के साथ छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य का खतरा बना हुआ था।