जांजगीर चांपा। कोरोना संक्रमण की रफ्तार रोकने लॉकडाउन लगाया गया है। प्रशासनिक अमला इस महामारी में भी मुस्तैदी से काम कर रहा है। फिर भी कुछ लोग बीमारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और नियमों का उलंघन कर रहे हैं।
ऐसे में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लॉकडाउन के दौरान दुकान बंद कराने गई महिला एसडीएम व पुलिस बल पर परिवार की महिलाओं ने धक्कामुक्की कर अभद्र व्यवहार किया।
प्राप्त सूचना के अनुसार घटना 12 अप्रैल शिवरीनारायण की है। नियमों के उलंघन की शिकायत मिलने पर प्रशासनिक दलभीम स्टील व बालाजी आटो मोटर्स पहुंचा था। बालाजी आटो मोटर्स में घर की महिलाएं आकर बहस करने लगी। महिलाओं ने एसडीएम मेनका प्रधान व पुलिस कर्मियों से अभद्रता और हाथापाई कर दी। पुलिस ने दोनों ही दुकान संचालकों के खिलाफ कार्यवाही की है। परिजनों ने युवती की मानसिक स्थिति खराब होने के दस्तावेज प्रस्तुत किए, जिसके बाद पुलिस ने युवती को छोड़ दिया।