पर्याप्त संख्या में वैक्सीन एक सप्ताह पहले मिल जाए तो हम और बेहतर कर सकते हैं-भूपेश बघेल

रायपुर। देशभर में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने बड़े पैमाने में चल रहे वैक्सीनेशन को टीका उत्सव का नाम दिया है। इस बीच कई राज्य की सरकारों ने वैक्सीन की उपलब्धता पर सवाल खड़े किये हैं। केंद्र सरकार के टीका उत्सव पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सवाल उठाते हुए ट्वीट किया है।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया ” कोरोना संकट से जुझने हर संभव उपाय किये जा रहे हैं।
जांच और वैक्सीनेशन में छत्तीसगढ़ सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले राज्यों में से एक है।
अगर हमें पर्याप्त संख्या में वैक्सीन एक सप्ताह पहले मिल जाए तो हम और बेहतर कर सकते हैं।”

वहीं एक और ट्वीट में भूपेश बघेल ने सर्वदलीय बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के उपस्थित न होने पर खेद जताया। उन्होंने प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद भी टीकाकरण में प्रदेश भाजपा की दिलचस्पी न होने की बात कहते हुए कहा कि अब भाजपा के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात मानना बंद कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *