रायपुर 17 अप्रैल 2021
राजधानी रायपुर के टिकरापारा स्थित एक निजी अस्पताल में आज लगी आग से 4 लोगों की मृत होने की सूचना मिली है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यजनक बताया है । उन्होंने शोक संतप्त परिवार के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है । मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मृत सभी लोगों के परिजनों को 4- 4 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा भी की है।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव घटनास्थल पर पहुंच गए हैं, वे यहां सहायता और मदद की कार्यों का व्यक्तिगत रूप से अवलोकन कर रहे हैं। इस दुर्घटना में एक मरीज की मृत्यु आग से जलने से हुई है तथा 3 की मृत्यु दम घुटने से हुई है।
दुर्घटना में आग से जलने से रमेश साहू की मृत्यु हुई है। ईश्वर राव, वंदना गजमाला और देविका सोनकर की दम घुटने से मृत्यु हुई है।
आज दोपहर में कोविड वार्ड में लगे पंखे में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी। देखते ही देखते आग कुछ ही मिनटो में कोविड वार्ड में फैलने लगी। बताया जा रहा है कि अस्पताल में लगभग 50 के करीब कोरोना मरीज है। जिनका इलाज चल रहा था। हादसे के बाद दूसरी जगह उनकी व्यवस्था की जा रही है।