रायपुर। रेल्वे द्वारा ट्रेन के कोच में आइसोलेशन सेंटर व अस्पताल तैयार किया गया था। चिकित्सकों की सलाह लेकर रेल्वे ने कोच में ऑक्सीजन व चिकित्सकीय सुविधाओं से लैस बैड बनाए थे। वर्तमान में यह कोच खड़े हुए हैं।

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। छत्तीसगढ़ भी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से प्रभावित हुआ है। भाजपा नेता व पूर्व मंत्री ने इन कोचों के उपयोग के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।

बृजमोहन अग्रवाल के कहा इस विषय पर केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात हुई, मैंने उनसे आइसोलेशन सेन्टर के लिए तैयार किये गए 50 कोच छत्तीसगढ़ सरकार को उपलब्ध कराने का आग्रह किया। उन्होंने कहा यदि राज्य शासन से कोई प्रस्ताव आता है तो रेल्वे उन्हें ये कोच उपलब्ध करा देगा। साथ ही उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को ये कोच सुव्यवस्थित करने के निर्देश भी दे दिए हैं। मैंने इसकी जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा।
https://www.facebook.com/378605242188674/posts/3829163400466157/
अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर बृजमोहन अग्रवाल ने रेल्वे के इन कोचों की फोटो शेयर कर इसमें गर्मी से बचाव की सुविधा को भी दिखाया है। गौरतलब है कि यह नॉन एसी कोच हैं, इनमें गर्मी से मरीजों को असुविधा होने की चर्चा भी हो रही थी।