महिलाएं एक-दूसरे को सशक्त करें, तो यह कड़ी आगे बढ़ती जाएगी और एक दिन पूरा महिला समाज सशक्त हो जाएगा: अनुसुईया उइके

रायपुर, 20 अप्रैल 2021

यदि महिलाओं को सशक्त बनाना है तो खुद से पहल करनी होगी। अगर एक महिला 10 महिलाओं को, 10 महिलाएं 100 महिलाओं को, 100 महिलाएं 1000 महिलाओं को, 1000 महिलाएं 01 लाख महिलाओं को सशक्त बनाएंगी तो यह कड़ी आगे बढ़ते जाएगी और धीरे-धीरे पूरा महिला समाज सशक्त हो जाएगा। इस कोरोना काल में भी महिलाएं अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य करते हुए अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। यह बात राज्यपाल अनुसुईया उइके ने आज महिला सशक्तिकरण पर आधारित कार्यशाला ‘‘वीरांगना-2’’ को वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता और असफलता आती रहती हैं, परन्तु संकट के समय हौसला बनाए रखें, हिम्मत न हारें, सफलता अवश्य मिलेगी।
राज्यपाल ने कहा कि आज कोरोना काल में पूरा देश एवं विश्व ऐसे संकट से जूझ रहा है जिसकी दुनिया में किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। उन्होंने महाअष्टमी के अवसर पर माता दुर्गा से देश प्रदेश सहित पूरे विश्व को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने की कामना की।
राज्यपाल ने कहा कि आज संसार के सामने कोरोना संक्रमण के रूप में एक बड़ी आपदा आई हुई है। हमें इसे हराने के लिए आज एकजुट होना पड़ेगा। इस लड़ाई में भी हमारी महिला शक्ति हर मोर्चे पर डटी हुई है। चाहे पुलिस, चिकित्सक, प्रशासनिक अधिकारी या घर में मां, बेटी, पत्नी या बहन के रूप में और हर परिस्थितियों में परिवार और समाज के साथ अपनी भूमिका का निर्वहन कर रही है, सेवा कार्य कर रही है। सभी हॉस्पिटलों में जो नर्सेस कार्यरत हैं, वो चाहे मरीज को दवाई देने में, उनका ध्यान रखने में या टीकाकरण के समय भी वे फ्रंट लाइन में नजर आ रही है। देशभर में वैक्सीनेशन कराया और मैं भी वैक्सीनेशन के लिए गई तो यह महिला नर्सिग स्टाफ ड्यूटी पर मुस्तैद थीं और हमें कोराना की वैक्सीन लगाई। इस कोरोना से लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले महिला स्वास्थ्यकर्मियों को मैं धन्यवाद देती हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *