रायपुर 24 अप्रैल 2021/ चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ महेश कुमार सिन्हा (एम एस ) का कहना है कि कोरोना संक्रमण से बचना बड़ा आसान है, इसे हर कोई कर सकता है, आप भीड़ में जाने से बचे , सामाजिक कार्यक्रम और भीड़ -भाड वाले स्थानों से दूर रहे । एक लंबे समय तक मानकर चलें कि इससे आप को दूर रहना है तभी आप सुरक्षित रह पाएंगे।
डॉ सिन्हा ने कहा कि कोरोना महामारी विश्व में फैली हुई है और इससे बचने का उपाय हमें खुद करना है। अगर आप सुरक्षित रहते हैं, संक्रमित नहीं रहते ,तो आगे की सारी परेशानियां जैसे अस्पताल जाना, इलाज और अन्य परेशानियों से बच सकते हैं।
इसी तरह जब आपको कोरोना के कोई लक्षण आते हैं और आप जांच कराने जाते हैं और जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक अपने आप को अलग रखें, क्योंकि यह माना जाता है कि जब तक यह पता नहीं चल जाए कि आप संक्रमित नहीं है, तब तक आप संक्रमित ही माने जाएंगे। इसलिए ऐसे समय अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें।