रायपुर। सायबर सेल की टीम द्वारा रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते 06 आरोपियों को पकड़कर उनके कब्जे से 09 नग रेमडेसिविर इंजेक्शन, नगदी 1,58,400/- रूपये एवं 05 नग मोबाईल फोन जप्त किया। आरोपियों के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर एवं थाना मौदहापारा में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही करने के साथ ही औषधि विभाग की टीम द्वारा भी आरोपियों के विरूद्ध औषधि अधिनियम के तहत् कार्यवाही कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी रोहित क्षेत्रपाल पिता शिव क्षेत्रपाल 25 साल निवासी समता कालोनी, वैभव साहू पिता पी आर साहू उम्र 25 साल सिंधु स्कुल के पास मौदहापारा, राहुल गोयदानी पिता स्व0 बी.एन. गोयदानी उम्र 28 साल निवासी नेमीचंद गली, आयुष माहेश्वरी पिता संजय माहेश्वरी उम्र 25 साल निवासी शक्ति बाजार फौव्वारा चौक, कमलेश रतलानी पिता हरिराम रतलानी उम्र 32 साल निवासी गायत्री नगर अवंति विहार, सुमित कुमार मोटवानी पिता गिरधारी लाल मोटवानी उम्र 27 साल निवासी कचहरी चौक सिंधी गली रायपुर है।