समाचार 28 अप्रैल 2021
कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन के निर्देश पर रायपुर जिले की सभी चारों जनपद पंचायत मुख्यालयों में कोविड-19 कंट्रोल रूम शुरू हो गया है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे रात- दिन तीन पालियों में काम करेगा।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह ने बताया कि धरसीवा कंट्रोल रूम का नंबर 86025 12304 है । इसी तरह आरंग कंट्रोल रूम का नंबर 97557 88698 है । अभनपुर कंट्रोल रूम का नंबर 86022 84861 है । इसी तरह तिल्दा के कंट्रोल रूम का नंबर 95751 05501 है।
कंट्रोल रूम के माध्यम से क्षेत्र के ग्रामीणजन कोरोना, होम आइसोलेशन संबंधी जानकारी, दवाई वितरण, मरीज की खराब स्थिति में अस्पताल रिफर करने संबंधी कार्य तथा शव के अंतिम संस्कार संबंधी जानकारी, सहयोग और सहायता ले सकते हैं।