रायपुर। प्रदेश में 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण आरंभ हुआ। प्रदेश सरकार ने टीकाकरण में आर्थिक रूप से कमजोर अन्तोदय राशन कार्डधारियों को प्राथमिकता देने की घोषणा की है।
इसी कड़ी में रायपुर ग्रामीण विधानसभा अन्तर्गत संत कबीरदास वार्ड नं 3 गोगांव के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में अंत्योदय कार्ड धारी हितग्राहियों का टीकाकरण किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल रुप से शामिल होकर टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रदेश महामंत्री पंकज शर्मा, कलेक्टर डॉ. भारतीदासन, पुलिस अधीक्षक अजय यादव, आयुक्त रायपुर ,स्वास्थ्य अधिकारी मीरा बघेल व नगर निगम टीम टीकाकरण केंद्र में मौजूद थे।

सभी नागरिक टीका अवश्य लगवाएं-पंकज शर्मा
प्रदेश कांग्रेस महामंत्री पंकज शर्मा ने कहा प्रदेश सरकार ने 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए मुफ्त टीकाकरण की शुरुआत की है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंत्योदय कार्ड धारियों को टीकाकरण में प्राथमिकता देकर संवेदनशील पहल की है। सभी टीका अवश्य लगवाएं और सुरक्षा निर्देशों का पालन करें। यह कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में हमारी सहभागिता होगी। हमें मिल जुलकर इस महामारी से लड़ना है।