रायपुर। थाना आमानाका, थाना सरस्वती नगर एवं थाना गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत स्थित 03 अलग – अलग कपड़ा दुकानों के शटर का ताला तोड़कर दुकानों से रेडिमेड कपडे़, साड़ियां व अन्य कपड़ों की चोरी करने वाला आरोपी रिंकु मौर्या पिता श्याम धर मौर्या उम्र 30 साल निवासी आलू मील के पीछे कैलाश नगर बीरगांव थाना उरला रायपुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी का स्वयं का कैलाश नगर बीरगांव उरला में नवीन गारमेंट्स नामक कपड़ा दुकान है जिसमें आरोपी कपड़ा दुकानों से चोरी किये कपड़ों को ग्राहकों को बिक्री करता था। आरोपी के कब्जे से चोरी की रेडिमेड़ कपड़े एवं नगदी 3,51,000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त आलाजरब जप्त कर आरोपी के विरूद्ध संबंधित थानों में अग्रिम कार्यवाही किया गया।