बिलासपुर। एल्कोहल युक्त सिरप पीने से 6 लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है। पुलिस पूछताछ व जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कोरमी में कुुुछ युवकों ने शराब न मिलने पर सिरप का सेवन किया था। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने रात में ही अस्पताल में भर्ती कराया था। जिसमें 6 युवकों की मृत्यु हो गई है और अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी युवक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।
लॉकडाउन में शराब की दुकानें बंद हैं। ऐसे में भी नशे के कारोबारी नशीली सिरप व दवाओं की बिक्री कर रहे हैं। युवकों को सिरप कहां मिली यह जांच का विषय है।