रायपुर। उरला थाना क्षेत्र के बीरगांव इलाके में दिनांक 06.05.21 को मोबाईल फोन के बात की विवाद को लेकर रवि कांत तिवारी पिता रामसरण तिवारी उम्र 24 साल एवं दीपक तिवारी पिता राम शरण तिवारी उम्र 23 वर्ष निवासी नवगवा थाना रामनगर जिला सतना वर्तमान पता नागेश्वर नगर बीरगांव थाना उरला रायपुर द्वारा चाकू एवं हंसिया से झम्मन यादव एवं वीरेंद्र देवांगन पर ताबड़तोड़ वार किया गया जिससे झम्मन यादव की मृत्यु हो गई एवं वीरेन्द्र देवांगन को गंभीर हालत में उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना उरला पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07.05.21 को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी सगे भाई हैं।