रायपुर। कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते शराब न मिलने पर सीरप का सेवन करने से तीन लोगों की मौत हो गई। बता दें दो युवकों की घटना वाले दिन ही मौत हो गई थी। वहीं तीसरे युवक की मृत्यु कल हुई है। बताया जा रहा है कि सीरप पीने से दो सगे भाइयों की मौत हुई है। यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ताज नगर इलाके का है, जहां से 2 सगे भाई दलविंदर सिंह परमार, बलविंदर सिंह परमार और एक अन्य युवक मनीष वर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक दो युवकों की घटना वाले दिन मौत हो गई थी। वहीं तीसरे युवक ने कल इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि होम्योपैथिक दवाइयों की दुकान से लाकर कुल चार लोगों ने सीरप का सेवन किया था। गौरतलब है कि शराब नहीं मिलने पर अन्य विकल्प की तलाश में किसी भी नशीले पदार्थ का सेवन करने से राजधानी में अब तक कुल 6 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें बिलासपुर में शराब की लत की वजह से 8 युवकों की मौत का मामला सामने आया था। बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी के कोरमी गांव में 9 युवकों ने होम्योपैथिक सिरप ड्रोसेरा पी लिया था, जिसमें से अब तक 8 युवकों की मौत हो गई है। सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।
शराब की जगह पी गए होम्योपैथिक कफ सिरप, दो सगे भाइयों समेत 3 की मौत शराब नहीं मिलने पर अन्य विकल्प का सेवन करने के कारण राजधानी में अब तक कुल 6 लोगों की मौत हो चुकी है
