रायपुर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता व रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा कोरोना महामारी के दौरान लोगों की सेवा के साथ ही क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए मैदानी स्तर पर काम कर रहे हैं। जिसके कारण उनकी और उनकी टीम की जमकर सराहना हो रही है।
आज विधायक सत्यनारायण शर्मा रायपुर ग्रामीण के गोगांव में निर्माणाधीन रेल्वे अंडरब्रिज का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान काम की धीमी रफ्तार व लापरवाही देखकर वह नाराज हुए। उन्होंने मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व ठेकेदार को बुलाकर फटकार लगाई और सावधानी के साथ समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए।
दरअसल बारिश के कारण वहां पानी भर गया था और बिजली का खंभा गिरने की स्थिति में था। जिससे किसी प्रकार की अनहोनी होने की आशंका थी। इसे देखकर सत्यनारायण शर्मा नाराज हुए। उन्होंने ठेकेदार व अधिकारियों को फटकार लगाकर लापरवाही के लिए मामला पंजीबद्ध कराने की चेतावनी भी दी।
निर्माण स्थल पर विधायक सत्यनारायण शर्मा के साथ प्रदेश कांग्रेस महामंत्री पंकज शर्मा, लोक निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारी, ठेकेदार व स्थानीय नागरिक मौजूद थे।