नई दिल्ली 16 मई 2021। अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान तौकते को लेकर कई राज्यों में अलर्ट जारी है। एक तरफ जहां कर्नाटक में साइक्लोन के बीच तेज बारिश की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई और राज्य में कुल 73 गांव चक्रवाती तूफान से प्रभावित हुए हैं। वहीं, Cyclone Tauktae गोवा के तटीय क्षेत्र से भी टकरा गया है।पणजी में इसका असर देखा गया। गोवा में चक्रवाती तूफान से भारी नुकसान की खबर है।
सड़कों पर कई जगह पेड़ गिर गए हैं। भारी पेड़ गिरने से सड़क किनारे खड़ी कार डैमेज हो गई है। गोवा के तट पर तेज हवाओं के साथ-साथ मूसलाधार बारिश भी हो रही है। उधर, गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने चक्रवात तौकते को लेकर जारी चेतावनी के मद्देनजर सूबे के जिलाधिकारियों संग आपात बैठक बुलाई और आपदा की इस स्थिति से निपटने को लेकर की गई तैयारियों के बारे में जानकारी ली।
तौकते से छत्तीसगढ़ की मौसम पर क्या असर पड़ेगा
तौकते चक्रवात से छग में कुछ स्थानों पर बादल रह सकते हैं। गरज चमक के साथ बहुत हल्का वर्षा सम्भव है । चूंकि दूरी बहुत है इसके कारण सीधा असर नहीं हो रहा है । इसके कारण बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा आ रही है। इसलिए उपर की घटना सम्भव है।
तटीय गुजरात क्षेत्र में चक्रवात चेतावनी के कारण ट्रेनों का रद्दकरण
तटीय गुजरात क्षेत्र में 17-05-21 और 18-05-21 को चक्रवात की चेतावनी के कारण। निम्नलिखित ट्रेनों को रद्द और शॉर्ट टर्मिनेशन किया जाएगा।
रद्द होने वाली गाड़िया
1) 09206 (हावड़ा- पोरबंदर) 15 मई,2021 को रद्द
२) 09094 (संतरागाछी पोरबंदर ) 16 मई,2021 को रद्द
गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली गाड़ी
1) 02974 (पुरी -गांधीधाम) 15 मई, 2021 को पुरी से चलने वाली गाड़ी अहमदाबाद में समाप्त कर दी जाएगी।
इस बीच चक्रवात पर तैयारियों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने आज (रविवार) समीक्षा बैठक की है। जिसमें गुजरात, महाराष्ट्र, दमन -दीव और दादर नगर हवेली राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के अधिकारी शामिल हुए। गृह मंत्री ने चक्रवात प्रभावित राज्यों को पावर बैकअप की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।
साथ ही कहा कि चक्रवात आने पर पावर सप्लाई में कोविड मरीजों और अस्पतालों में किसी प्रकार की कमी ना हो। चक्रवात प्रभावित राज्यों के डीएम को निर्देश दिए गए कि ऑक्सीजन सप्लाई में कमी ना हो। अमित शाह ने कहा कि चक्रवात के समय लोकल बॉडीज सक्रिय रहें।
चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए गृह मंत्रालय ने 24×7 कंट्रोल रूम खोल दिया है। साथ ही गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा है कि किसी भी समय एयर फोर्स ,नेवी NDRF की और ज्यादा जरूरत पड़े तो केंद्र सरकार हर स्तर पर मदद करने के लिए तैयार है।
मौसम विभाग के अनुसार माना जा रहा है कि ये चक्रवाती तूफान तौकते गुजरात के वेरावल और पोरबंदर के बीच मांगरोल के पास तट से टकराएगा।महाराष्ट्र, केरल और गुजरात के तटों पर तीन दिन तक तूफान का असर रहने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि चक्रवाती तूफान के दौरान 150 से 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि चक्रवात ‘तौकते’ के मद्देनजर राज्य के तटीय जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और राज्य प्रशासन ने कोविड-19 अस्पतालों में बिजली और ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कमर कस ली है। ठाकरे ने चक्रवातीय तूफान से निपटने की तैयारी के सिलसिले में हुई डिजिटल बैठक में केंद्रीय मंत्री अमित शाह को यह आश्वासन दिया।
चक्रवात ‘तौकते’ ‘‘बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान’’ में बदल गया है और वह गुजरात तट की ओर बढ़ रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को बताया, ‘इसके उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और 17 (मई) की शाम तक गुजरात तट पर पहुंचने की बहुत संभावना है और यह 18 मई को तड़के पोरबंदर और (भावनगर जिले में) महुवा के बीच से राज्य के तट को पार करेगा।’ आईएमडी ने कहा कि उसने गुजरात तथा दमन एवं दीव के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने कहा कि भीषण चक्रवाती तूफान ‘टाउते’ के कारण पिछले 24 घंटे में 6 जिलों, 3 तटीय जिलों और 3 मलनाड जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश हुई है। जिसके कारण अब तक 4 लोगों की जान जा चुकी है। 73 गांव प्रभावित हैं।