रायपुर। कबीर नगर थाना क्षेत्र घटित चोरी के प्रकरण में पुलिस द्वारा आरोपियों एवं चोरी किये गये 11 टन लोहा, एवं ट्रक को 24 घण्टे के भीतर पकड़ने में सफलता मिली है। आरोपियों को डिडौंरी म.प्र. से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना कबीर नगर में विधिवत कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरेापी कार्तिक बचावले पिता राम प्रसाद उम्र 26 साल निवासी खन्नात नर्मदाटोला थाना करंनिया जिला डिंडौरी म.प्र.और पवन कुमार अहिरवार पिता कैलाश अहिरवार उम्र 26 साल निवासी हडियामार थाना मोहगांव मंडला म.प्र. हैं।