रायपुर। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर एनएसयूआई के सदस्य भोजन वितरित कर रहे हैं। एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा व प्रदेश के प्रभारी विशाल चौधरी के निर्देश पर एनएसयूआई प्रदेश सचिव शाहरुख़ अशरफ़ी ने रायपुर शहर के विभिन्न चौक चौराहों में घूम कर गरीबों को 200 पैकेट भोजन दिया, ताकि कोई भी भूखा न रहे।
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने देश में गरीबों के उत्थान को महत्व दिया। हर वर्ग का विकास उनका लक्ष्य था। इसलिए उनकी पुण्यतिथि पर गरीबों को भोजन वितरण कर श्रध्दांजलि दी जा रही है।
कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन कर भोजन वितरण किया गया। इस दौरान अफ़ज़ल रायपुरी, हेम सागर, मंगल जाल ,दुष्यंत कुमार आदि उपस्थित थे।