शराब खरीदी विवाद : युवक की चाकू मारकर हत्या मामले में पुलिस ने 2 नाबालिग समेत पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

रायपुर। अभनपुर शराब भट्ठी में गुरुवार को चाकूबाजी और हत्या की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने मामूली विवाद के बाद युवक की हत्या कर दी थी। इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक किशोर बघेल, दिनेश नाग और बल्ला ऊर्फ विजय ओगरे शराब पीने शराब की भठ्ठी गये थे तभी बाइक और स्कूटी में सवार होकर पांच लोग आये और उन लोगों से विवाद करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने चाकू निकाला और किशोर बघेल पर हमला कर दिया किशोर के पेट, सीने और गले में वार किया गया। चोट लगने से किशोर बघेल वहीं जमीन पर गिर गया। घटना के बाद आस-पास भगदड़ मच गई। किशोर को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल अभनपुर लाया गया, जहां ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 206/21 धारा 302, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस टीम ने किशोर बघेल की हत्या के मामले में ओमप्रकाश साहू उर्फ छोटू, वसीम कुरैशी, जीतेन्द्र साहू उर्फ जीत्तू एवं एक अपचारी बालक किया है, आरोपियों ने गुनाह कबूल कर लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एक्टिवा जब्त कर लिया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *