रायपुर 03 जून 2021/समाज कल्याण विभाग द्वारा निःशक्तजनों के सामाजिक पुनर्वास हेतु संचालित निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजनान्तर्गत आज विधायक और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने 4 दिव्यांग हितग्राहियों को 2 लाख 50 हज़ार का विवाह प्रोत्साहन राशि का चेक कोविड प्रोटोकाल को ध्यान में रखकर वितरण किया ।
कार्यक्रम में मोनिका कुशवाह पति नीलेश कुशवाह को एक लाख रूपये एवं निधि ठाकुर पति कुलदीप सिंह ठाकुर, सोहिल गौतम पत्नि रविन्दर गौर कंग तथा सविता साहू पति भोजेश्वर साहू तीनों हितग्राहियों को 50 50 हज़ार रुपए का पृथक-पृथक चेक वितरण किया गया।
चेक प्राप्त कर हितग्राहियों ने शासन के प्रति आभार ब्यक्त किया. कार्यक्रम में भूपेन्द्र पाण्डेय, संयुक्त संचालक समाज कल्याण भी उपस्थित थे।