रायपुर। मौसम का अचानक मिजाज बदल गया है। राजधानी रायपुर के कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरु हो गई है। तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है।बदले मौसम से रबी फसलों को नुकसान की आशंका जताई गई है।
गरियाबंद के कई इलाकों में बारिश हो रही है। यहां भी कई स्थानों पर झमाझम बारिश हो रही है। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मौसम ने करवट ली है। बादल छाय रहने से तेज धूप से तोराहत मिली है लेकिन उमस बढ़ने से लोगों को काफी बैचेनी हो रही है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दो दिन की देरी के बाद, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने बृहस्पतिवार को केरल में दस्तक देकर देश में चार महीने के बारिश के मौसम की शुरुआत कर दी है। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा, ‘‘दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने केरल के दक्षिणी हिस्सों में शुरुआत कर दी है।” केरल के ऊपर दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की शुरुआत सामान्यत: एक जून को होती है।
मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अगले दो दिनों में दक्षिण अरब सागर और मध्य अरब सागर के कुछ हिस्सों, केरल के शेष हिस्सों, लक्षद्वीप, तमिलनाडु के कुछ भागों, पुडुचेरी, तटीय एवं कर्नाटक के अंदरूनी दक्षिणी हिस्सों, रायलसीमा और दक्षिण एवं मध्य बंगाल की खाड़ी की तरफ बढ़ेगा। पिछले छह वर्षों में यह तीसरी बार है जब मॉनसून देर से आया है। 2016 और 2019 में, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने केरल के ऊपर आठ जून को दस्तक दी थी।
आईएमडी ने इससे पहले केरल में 31 मई के आस-पास मॉनसून के दस्तक देने का अनुमान जताया था। निजी मौसम पूर्वानुमान केंद्र, स्काईमेट ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने केरल के ऊपर 30 मई को दस्तक दी थी। हालांकि, आईएमडी ने कहा कि मॉनसून की शुरुआत की घोषणा करने के लिए स्थितियां पूर्ण नहीं थीं।