देश के जाने माने कवि इमरान प्रतापगढ़ी बने कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष

दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने कुछ संगठनात्मक बदलाव किए हैं. इसमें इमरान प्रतापगढ़ी को कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का चेयरमैन बनाया गया है. इमरान प्रतापगढ़ी अच्छे वक्ता व अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त देश के जाने माने कवि हैं. इमरान प्रतापगढ़ी की नियुक्ति से अल्पसंख्यक विभाग को नई ऊर्जा मिलेगी.

इमरान प्रतापगढ़ी के अध्यक्ष बनने से संगठन को मिलेगी मजबूती – अशरफ हुसैन

इमरान प्रतापगढ़ी को कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का चेयरमैन बनाये जाने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री, यूवा कांग्रेस ट्रेनिंग विभाग के चेयरमैन अशरफ हुसैन ने बधाई देते हुए राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त कर करते हुए कहा कि इमरान प्रतापगढ़ी के नेतृत्व में अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए निश्चित रूप से संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *