देश में बढ़ती महंगाई को लेकर केन्द्र के खिलाफ कांग्रेस ने किया जयस्तंभ चौक पर थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन

रायपुर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री मो. सिद्दीक के नेतृत्व में देश में बेतहाशा बढ़ती महंगाई को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ थाली बजाकर व सरसों तेल की माला पहनकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कोरोना गाइडलाइन का पालन कर सांकेतिक विरोध दर्ज किया गया।


मोहम्मद सिद्दीक ने कहा कि देश की मोदी सरकार अच्छे दिन का सपना दिखाकर महंगाई कम करने वादा करके सत्ता में आयी थी और वो अपने वादे को भुलकर कुम्भकरणीय निंद्रा में सो रही है जिसे थाली बजाकर उठाने का प्रयास कांग्रेस से कर रही है और आगे भी करेगी। जब भी मोदी सरकार देश के गरीबों के साथ अन्याय करेगी कांग्रेस हमेशा इसका विरोध करेगी।


विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से रायपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे, प्रदेश महामंत्री कन्हैया अग्रवाल, ब्लाक अध्यक्ष नवीन चंद्राकर, अब्दुल रब सिद्धीकी, अरशद अली, शब्बीर खान, वार्ड अध्यक्ष जावेद दद्दा, जावेद नकवी, सागर वकड़े, मोईज हुसैन, सोमेश बघेल, आकाश रंगा, शुभम, आनंद पंचाल, गोलू, सोहेल, मो. हस्सान सहित अन्य कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *